नहीं रूक रही चोटी कटने की घटनाएं


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
क्षेत्र में चोटी कटवा का भय बरकरार है अब तक 4 महिलाओं की चोटी कटने की घटना प्रकाश में आई हैं। सभी मामलों में चोटी कटने के बाद बेहोशी की स्थिति सामने आई है।

कोतवाली व कस्बा बदोसराय के तकिया मलामत शाह की रहने वाली नूरजहां पत्नी मटरु व प्रतिभा पुत्री महेंद्र विवियापुर छबीला पत्नी हनुमान निवासी बघौरा रसूलपुर में आई थी यही पर उनकी चोटी कट गई जबकि चौथा मामला सहरी के बीवी पत्नी बब्बू की भी चोटी कट गई।

इस घटना से क्षेत्र में भय का वातावरण बना रहा।इसमें छबीला को छोड़कर सभी चोटी कटने के बाद बेहोश हो गयी जिन्हें स्थानीय सीएचसी में इलाज करवाया गया। क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बेहोशी की हालत का मुख्य कारण यह है कि चोटी कटने के बाद महिलाएं भय वस बेहोश हो जाती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post