किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर विकलांग से झटके 6050 हजार रुपए


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के पूरे बिच्छू मंजरे तुनिहा के नंदलाल पुत्र हरिश्चंद से बैंक ऑफ इंडिया शाखा जैदपुर नई सड़क में केसीसी बनवाने के नाम पर दलाल राजेंद्र वर्मा निवासी अलीगढ़ में 6050 रूपये नंदलाल से झटक लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी नंदलाल की केसीसी नहीं बनी तो नंदलाल ने दलाल राजेंद्र से केसीसी बनवाने को कहा, तो राजेंद्र ने कहा कि केसीसी अब नहीं बन पाएगी और ना ही पैसा वापस होगा। साथ ही कहा कि अगर इसकी शिकायत कहीं भी की तो जान से मार दूंगा। दलाल राजेंद्र ने बैंक की दलाली करने के लिए बहुत से शिष्य भी तैयार कर रखे हैं। राजेंद्र की सेटिंग बैंक मैनेजर/प्रबंधक तक भी है। पीड़ित की माने तो केसीसी बनवाने के लिए 15%  मांग रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोठी थाना में की है, और जब इसके बारे में कोठी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पर निसंकोच उचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post