इन्फोटेक मल्टीमीडिया का 5 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
हैदरगढ़, बाराबंकी। छात्र एवं छात्राएं स्वयं सफल हो तथा अपनी सफलता का योगदान देश की तरक्की में दे। यह बात आज सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने इन्फोटेक मल्टी मीडिया सेंटर के पांचवे वार्षिक स्थापना उत्सव में  कहीं। इस मौके पर सफल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित वितरित किए गए।

 इस मौके पर बोलते हुए राजू भैया ने कहा कि छात्र एवं छात्राएं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके हाथों में देश को आगे ले जाने की शक्ति छुपी हुई है। वह शिक्षा के महत्व को समझें तथा सफल हो सफलता का योगदान देश के विकास में दें। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि आप अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए जब ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे, तभी हम अपने देश को कुछ दे सकते हैं। इस दौरान ए डी सी ए के 1 वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए गए।  श्री बाजपेई के अलावा राजू भइया ने मयंक अवस्थी, राकेश कुमार, सर्वजीत कुमार, उमा, निशा देवी, उमेश कुमार, रामदेव, सुष्मिता, जानवी सहित कुल 30 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। स्थापना वार्षिक उत्सव में प्रबंधक वर्षा शुक्ला ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया, जबकि इसका सफल संचालन प्रीति तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से निशा खान, शालिनी तिवारी, प्रीति मिश्रा ,कीर्ति कुमारी, नीरज कुमार, आशा रानी, सोनू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post