बस्ती। दुर्गेश हत्या कांड मे मायाराम समेत 4 को हुआ आजीवन कारावास


बस्ती से राकेश यादव की रिपोर्ट
बस्ती। दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ़ पिन्टू हत्या कांड में आजीवन कारावास की सजा हुई ,ई सी एक्ट विनय आज दोषियों को सजा सुनाया है। 14 मार्च 2013 दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ़ पिन्टू की बस्ती जिले के कोतवाली थाना छेत्र के लौकिहवा में हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस ने मृतक के पिता राम प्रकाश के तहरीर पर मायाराम चौधरी वीरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र अरविन्द के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

जिसमे पुलिस ने विवेचना के दौरान मायाराम के दोनों बेटे वीरेंद्र और सुरेन्द्र का नाम निकाल दिया था 2013 से चल रहे इस मुकदमे में न्यायालय में मायाराम के बेटे वीरेंद्र और सुरेन्द्र को तलब किया और आज 31 अगस्त को ई सी एक्ट विनय खरे ने मायाराम और उसके बेटे सुरेन्द्र और वीरेंद्र और एक अभियुक्त अरविन्द को आजीवन कारावास की सजा सुनाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post