ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में मेट्रो ट्रेन के रूट का गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकार बन्धुओं के समक्ष पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण हुआ। प्रस्तुतीकरण के उपरान्त उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिये। कमिश्नर डाॅ0 आशीष कुमार गोयल तथा जिलाधिकारी संजय कुमार तथा मेट्रो रेल के अधिकारियों के समक्ष पूर्व में मेट्रो ट्रेन के रूट का प्रस्तुतीकरण हो चुका है। प्रस्तुतिकरण के उपरान्त कमिश्नर तथा जिलाधिकारी ने इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देश दिया था कि वे गणमान्य नागरिकों के समक्ष भी मेट्रो रेल के रूट का प्रस्तुतिकरण करें।
मेट्रो रेल का कार्य प्रारम्भ होने के पूर्व लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन, राइट्स एजेंसी तथा इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था का सर्वे महीनों से किया जा रहा है। सर्वे के उपरान्त राइट एजेंसी ने शहर को सुगम यातायात देने के लिये दो रूट का निर्धारण किया। एजेंसी ने उन जमीनों का भी सर्वे किया जो रूट के लिये प्रयोग की जायेंगी। एजेंसी ने प्राकृतिक वातावरण तथा सोशल इम्पैक्ट को भी सर्वे में शामिल किया। उन्होंने मेट्रो रेल पर आने वाले खर्च तथा उससे मिलने वाली सुविधाओं का भी सर्वे किया। सर्वे में एजेंसी ने पाया कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर धार्मिक तथा सांस्कृतिक रूप से मजबूत है तथा यहां राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्थानों से भी प्रतिदिन ज्यादा संख्या में लोग आते हैं तथा शहर के अन्दर स्थापित ऐतिहासिक इमारतों तथा दर्शनीय स्थलों को देखते हैं। सर्वे में यह शहर उत्तर प्रदेश का राजनैतिक, सांस्कृतिक तथा प्रशासनिक रूप से मजबूत शहर पाया गया। माघ मेला और कुम्भ मेला के दौरान शहर में काफी भीड़ होती है। इन लोगों के द्वारा भी मेट्रो प्रयोग किया जायेगा।
इस परिचर्चा में शामिल झंूसी से अवनीश शर्मा ने शास्त्री नगर पुल के आगे हवेलीया त्रिवेणीपुरम् पर स्टेशन बनाने की मांग की। ट्रिपल आईटी के अध्यापक महेश तिवारी ने सुझाव दिया कि राजरूपुर, कालिन्दीपुरम, झलवा, एयरपोर्ट तथा कौशाम्बी से आने वालों को भी मेट्रो से जोड़ा जाय। मुख्य सुरक्षा अधिकारी बमरौली एयरपोर्ट श्याम कार्तिक सिंह ने सुझाव दिया कि बमरौली एयरपोर्ट से आगे कटौला गांव से मेट्रो संचालन शुरू किया जाय क्योंकि नया एयरपोर्ट आगे बनेगा। बिल्डर संजीव अग्रवाल ने मांग किया कि सीएमपी डिग्री कालेज से होते हुए बालसन चैराहा तथा लोक सेवा आयोग तक मेट्रो मार्ग को जोड़ा जाय। टैम्पों यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे ने कहा कि इस परियोजना में नैनी, झूंसी, फाफामऊ, बमरौली के लोगों के साथ बैठकर स्थानीय स्तर पर ही सुझाव लिया जाय। यूपी चैम्बर आॅफ कामर्स के सचिव जीएस दरबारी ने सुझाव दिया कि चैफटका से पुरानी जीटी रोड, खुल्दाबाद, शाहगंज, इलाहाबाद डिग्री कालेज होते हुए यमुना ब्रिज तक तथा सिविल लाइन्स तक मेट्रो की भूमिगत परियोजना तैयार किया जाय। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने सुझाव दिया कि छिंवकी स्टेशन से होते हुए युनाईटेड कालेज तथा सरस्वता हाईटेक सिटी तक मेट्रो रेल का संचालन किया जाय।
प्रेजेंटेशन में सर्वे के प्रथम चरण में पहला काॅरिडोर बमरौली से झूंसी वाया सुबेदारगंज और उच्च न्यायालय को शामिल किया गया है जिसमें लगभग 20 किमी और 20 स्टेशन होंगे तथा दूसरे काॅरिडोर में शांतिपुरम् से नैनी वाया तेलियरगंज और मिन्टोपार्क को सर्वें में स्थान दिया गया है जिसमें लगभग 20 किमी की दूरी होगी तथा 19 स्टेशन होंगे। प्रेजेंटेशन में ग्राफिक्स के माध्यम से रूट तथा मेट्रो लाइन तथा मेट्रो ट्रेन को भी दिखाया गया।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भानु चन्द्र गोस्वामी ने परिचर्चा में शामिल सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इलाहाबाद में मेट्रो रेल का संचालन इलाहाबाद के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल का रूट जनसहभागिता से तैयार किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि मेट्रो रेल का कार्य लोगों के सुझाव और भागीदारी से गुणवत्तापरक होगा। उन्होंने कहा कि सर्वे के लेवल पर ही सभी का सुझाव लिया जायेगा। कहा कि एक-एक सुझाव पर गहनता से विचार किया जायेगा तथा उसको सम्मिलित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय, कलेक्ट्रेट तथा कचेहरी को भी मेट्रो स्टेशनों में शामिल किया जायेगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि दारागंज, अलोपीबाग सहित पुराने शहरों को भी मेट्रो से जोड़ा जायेगा। इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इंटीग्रेटेड प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी परियोजना बनायी जा रही है जिसमें ओवरब्रिज तथा पुल शामिल है।
इस गोष्ठी में राइट्स के गु्रप जनरल मैनेजर पीयूष कंसल, उप महाप्रबंधक तरूण जैन, महाप्रबंधक राजेश कुमार नैनी तथा चीफ इंजीनियर लखनऊ मेट्रो रवि जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडीए के एडिशनल सेक्रेटरी गुडाकेश शर्मा ने किया।
loading...
Tags:
allahabad