खुशखबरी: छोटे नोटों की किल्लत होगी खत्म, 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू


कवरेज इण्डिया बिजनेस डेस्क ।
छोटे नोटों की किल्लत दूर करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 रुपये के नोटों की छपाई शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आरबीआई ने प्रिंट ऑर्डर दे दिए हैं। रिजर्व बैंक ने मार्च महीने में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में 200 रुपये के नोट छापने का निर्णय लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार इस नोट में एडवांस सेक्योरिटी फीचर होंगे जिससे की जानसाजी से बचा जा सके। नकली नोट तैयार न किया जा सके इसके लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद प्रेस यूनिट में इसकी जांच चल रही है। पहले नोट को जुलाई में जारी करने की बात सामने आई थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post