सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य कार्मिक विभाग ने पिछली 28 मई को 222 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए वाराणसी के एसडीएम गिरीश कुमार का तबादला कर बुलंदशहर भेज दिया था।
सूत्रों की माने तो गिरीश कुमार की पिछले साल नवंबर में मौत हो चुकी है, ऐसे में जब वे नई तैनाती पर नहीं पहुंचे, तब उनके बारे में पता किया गया।
मालूम हो कि गिरीश की मौत के बाद उनके बेटे राहुल को मृतक आश्रित कोटे से वाराणसी जिला मुख्यालय पर रिकॉर्ड रूम में नौकरी भी दे दी गई है।
इस मामले के बारे में जानकारी मिलने के पश्चात राज्य सरकार ने गड़बड़ी का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं और नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव कामरान रिज़वी को इसकी जिम्मेदारी सौपी है।
Tags:
lucknow