कपिल शर्मा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती



मुंबई : कपिल शर्मा के लिए पिछले कुछ दिन खास नहीं रहे हैं और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। छोटे परदे के बड़े सितारे कपिल शर्मा को 31 मई की शाम चार बजे बैचेनी महसूस होने लगी। वे शूटिंग कर रहे थे। उनकी खराब होती तबीयत को देख अस्पताल ले जाया गया।


डॉक्टर्स ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया है और बार-बार ऊपर-नीचे भी हो रहा है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया गया जहां अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि कपिल लगातार काम कर रहे हैं और इसी वजह से उनकी तबियत खराब हुई है। उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी, लेकिन कपिल को आराम करना होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post