किसी भूत बंगले से कम नही यह कार्यालय


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।जनपद बाराबंकी समूचे उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि देश में कुछ ख़ास चीज़ों के लिए मशहूर है। कुछ खास स्थान हों चाहे खेतीबाड़ी या फिर राजनीति बाराबंकी की चर्चा हमेशा बनी रहती है।

      बाराबंकी की चर्चा अब फिर एक बार जोरों पर है क्योंकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों अस्पतालों पंचायत घरों आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व कृषि केंद्रों की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे सभी केंद्रों को लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके बनवा तो दिया गया लेकिन इनकी देखभाल नही की गयी जिसकी वजह से यह सभी केंद्र महत्वहीन हो गये हैं।

      तहसील सिरौलीगौसपुर के ठीक सामने कृषि विभाग के उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी का कार्यालय बना हुआ है जिसकी बिल्डिंग लगभग एक एकड़ में बनी हुई है और जिसके निर्माण कार्य मे सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर कई लाख रुपये खर्च किये गये होंगे लेक़िन विभागीय अधिकारियों व प्रशासन की मूक बधिर उदासीनता के चलते यह कार्यालय शुरू से लेकर आज तक वैसे का वैसे बंद पड़ा है। आजतक न तो किसी सरकारी प्रशासन और न ही सरकारी अधिकारी द्वारा इसकी ओर ध्यान दिया गया व न ही इसकी ओर ध्यान देने की जरूरत समझी गयी। अब हाल यह है कि यह फिल्मो में दिखाये जाने वाले भूतिया खंडहर से कम नहीं रहा।

इसकी दशा को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है और इस ओर ध्यान न दिये जाने की दशा में धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post