दहिसर: विधाियका द्वारा word mentrual hygne Day का कार्यक्रम संपन्न


गणेश पांडेय
दहिसर मुंबई: महिलाओं के मासिक धर्मे संबंधित स्वास्थ्य को ले के दहिसर विधानसभा के आमदार मनीषाताई चौधरी द्वारा कार्यक्रम करके महिलाओं को साफ सफाई व निरोग्य रहने के लिए कार्कम का आयोजन किया गया इस अवसर पे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल के माननीया अमृता फडवडीस,  साइना एन सी खासदार गोपाल शेट्टी,  बीजेपी मुंबई प्रदेश अध्यक्ष एँड आशिष शेलार, डाँ शैलेष पूडताबेंकर, स्वाति बेडेकर आदि गणमान्य अतिथि व पदाधिकारी मौजूद थे।
अवसर को सफल बनाते हूये मासिक धर्म मे उपयोग करने वाली सैन्टरी नैपकीन बनाने वाली मशीन का अमृता देवेंद्र फडनवडीस के कर कमलो द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पे भारत मे प्रथम कृत्रिम टेस्ट बेवी का शोध करने वाले डाँ शैलेष पूडताबेंकर को अमृता फडवडीस एडँ आशिष शेलार गोपाल शेट्टी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने उनके इस कार्य के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी महिला विंग की तमाम महिला पदाधिकारी मौजूद रही।।

Post a Comment

Previous Post Next Post