रिलायंस जियो को चारों खाने चित करने के लिए देशभर की तमाम कंपनियों ने एक प्लानिंग की है। देश की चार बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने रोमिंग चार्जेज खत्म कर दिए हैं। ऐसे में जो मोबािल यूजर्स देशभर में घूमते हैं, उनका बिल इस अप्रैल से कम आएगा। भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया और एयरसेल ने अपने कस्टमर्स को ये तोहफा दिया है। इन तमाम कंपनियों ने जियो के ऑफर का मुकाबला करने के लिए रोमिंग चार्जेज खत्म करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से इन कंपनियों ने अपने रोमिंग चार्जेज खत्म कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि अब ये कंपनियां इनकमिंग में रोमिंग चार्जेज नहीं लगाएंगी। आपको बता दें कि जियो में इस वक्त लाइफटाइम वॉयस कॉल्स फ्री ऑफर चल रहा है।
इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर रोमिंग के वक्त इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल्स का चार्ज नहीं लगेगा। इस प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अलग से प्लानिंग की है। एयरटेल का कहना है कि वो आउटगोइंग कॉल्स पर रोमिंग के दौरान प्रीमियम नहीं वसूलेगी। इस वजह से दूसरी कंपनियों के पास भी इस रास्ते पर चलने के अलावा कतोई ऑप्शन नहीं बचा है। इसलिए अब अगर आप कहीं दूसरे राज्य में घूमने जा रहे हैं तो बेफिक्र हो जाएं और जमकर फोन पर बातें करें। अब कंपनी आपसे रोमिंग चार्ज नहीं वसूलेगी। इस बीच देखा जा रहा है कि जियो लगातार टेलिकॉम सेक्टर में आगे बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि इस कंपनी ने पहले महीने में अपने साथ 1 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ दिया था।
दूसरे महीने में इस कंपनी के पास 2 करोड़ से ज्यादा का कस्टम र्स बेस बन गया था। इसके बाद 7 महीनों के भीतर ही इस कंपनी के कस्टमर्स की संख्या 10 करोड़ तको पार कर गई थी। अपनी फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा की वजह से ये कंपनी भारत के टेलिकॉम सेक्टर की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी बनी थी। हालांकि बीच में जियो के प्लानंस को लेकर एयरटेल ने ट्राई से जाकर शिकायत की थी, जिस वजह से इस कंपनी के समर सरप्राइज ऑफर को बंद कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद इस कंपनी ने धन धना धन ऑफर लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि ये ऑफर भी बेहतरीन है। इस वजह से देश भर की तमाम कंपनियां जियो को मात देने के लिए नए नए ऑफर लॉन्च कर रही हैं।
कंपनियों ने फ्री रोमिंग का ऑफर अपने कस्टमर्स को दे दिया है। इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे टेलिकॉम कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ सकता है। देखा जाए तो कंपनियों के रेवेन्यू में इस वक्त रोमिंग का हिस्सा 3 से 4.5 प्रतिशत है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रोमिंग चार्जेज खत्म करने ने जो रेवेन्यू में कमी आएगी, हो सकता है कि उसकी भरपाई कॉल वॉल्यूम रेट बढ़ाने से होगी। हालांकि इस बीच कहा जा रहा है कि कंपनियां अब चाहे कुछ भी करें लेकिन इसका सीधा फायदा कस्टमर्स को मिलेगा। अब फोन के बिल से रोमिंग चार्च हटने से बिल शॉक का नामोनिशान मिट जाएगा। अब देखना है कि इस प्लान के बाद से देश में टेलिकॉम वॉर किस दिशा में जाती है। साथ ही ये भी देखना होगा कि क्या देश की बाकी कंपनियां अब रिलायंस जियो के प्लान्स का मुकाबला कर सकेंगी ?
Tags:
business
