कवरेज इण्डिया दैनिक राशिफलः
मेष (Aries): कोई आपको आज सही सलाह दे सकता है और आपकी मदद भी कर सकता है। आज आप धैर्य रखें और ऐसे लोगों की बात ध्यान से सुनें। आज जो भी करें, उसके महत्व को जरूर समझ लें। आज के दिन की सफलता के लिए अनाथाश्रम मे फलों का दान करे ।
वृष ( Taurus): आज कोई भी कदम उठाने के पहले ठीक से विचार जरूर कर लें। आप अगर खुद से पूरी तरह संतुष्ट हैं, तो पूरी ताकत से आगे बढऩे में भी कोई बुराई नहीं है। आज व्यापार व्यवसाय मे लाभ मिलेगा। आज के दिन की सफलता के लिए अपने माता पिता को कुछ मीठा अवश्य खिलाये ।
मिथुन ( Gemini): यदि आप आज के दिन को सफल बनाना चाहते है तो आज आपको बातों की बजाए अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । आपकी उन्नति का भी कोई नया मार्ग आज खुल सकता है । आज के दिन की सफलता के लिए प्रातः पितरो के नाम का घी का दीपक जलाये ।
कर्क ( Cancer): आज दिन भर बदलती परिस्तिथियों के बीच आप बेहतर संतुलन बनाए रखने की कोशिश करे । आज दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल स्पष्ट रहें कोई बात गोलमाल न करें।आज के दिन की सफलता के लिए आज झूठ नहीं बोलने का संकल्प ले कर दिन की शरुआत करे ।
सिंह ( Leo): आज के दिन आप काफी सोच-विचार कर अपने कारोबार से सम्बन्धित फैसले करें। आजीविका के क्षेत्र में लाभ की संभावना है। अतीत के मामलों को ज्यादा महत्व न दें। नुकसान हो सकता है ।आज के दिन की सफलता के लिए मंदिर मे मटके का दान करे ।
कन्या ( Virgo): आज आप अपने कारोबार, रोजगार और घरेलू व्यवस्था को सुधारने की कोशिश करे । एकाग्र होकर इनमें से किसी एक मसले पर ध्यान केंद्रित करे,समाधान मिलेगा ।आज के दिन की सफलता के लिए किसी कन्या को मेंहंदी के पैकेट दान करे ।
तुला ( Libra): आज अपने दिन के टार्गेट्स को पूरा करने मे दिनभर व्यस्तता रहेगी। अपने हार्ड वर्क से और सोच-समझ से सांयकाल तक कुछ अच्छे लाभकारी परिणाम आपके हाथ में होंगे।आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करे ।
वृश्चिक ( Scorpio): आज के दिन की शुभता के लिए यह जरूरी है कि आप अच्छी सोच रखें और दूसरों की बात को भी अच्छे से समझे । नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आज के दिन की सफलता के लिए बंदरो को केले खिलाये।
धनु ( Sagittarius): आज का दिन अच्छा रहेगा । तेजी से काम करने की आदत बनाएं। नए विकल्पों पर विचार करने में संकोच न करें। आज आप खुद को सकारात्मक रखें।आज के दिन की सफलता के लिए भगवान राम की आरधना करके दिन की शुरुआत करे
मकर( Capricorn): आज जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में आप प्रगति भी करेंगे, और अपनी सोची हुई या पसंदीदा दिशा में आगे बढऩे में भी सफल रहेंगे। आर्थिक कामों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। आज दिन की सफलता के लिए छोटी कन्या को बिस्कुट का पैकेट का दान करे ।
कुंभ ( Aquarius): आज आप आने वाले कुछ महीनों के लिए अपने लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार अपनी कार्ययोजना बनाएं। पैसों को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बने, तो उसे टालने की कोशिश करें। आज के दिन की सफलता के लिए नंदी को गुड का भोग लगाए ।
मीन ( Pisces): आज अगर आपके सामने कोई चिंता है, तो एक बार खुद को समझने की कोशिश करें कि आखिर चाहते क्या हैं? खुद पर गौर करेंगे तो आपको लगेगा आपकी परेशानी उतनी नहीं है, जितना आपको लग रहा था। आज के दिन की सफलता के लिए किसी भूखे आदमी को भोजन करवाए
Tags:
dharm karm


