हिन्दू का मतलब सच्चाई की रक्षा करना होता है- राहुल गांधी



पटना। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जिसके पास सत्ता होती है, ये जरूरी नहीं है कि उनमें सच्चाई होती है। चंपारण के सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के अवसर पर बिहार में आयोजित समारोह में राहुल ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जिसके पास सत्ता है वो नफरत फैलाने की कोशिश करता है, लोगों को डराने की कोशिश करेगा। फिर भी देश की जनता उनकी बात मानने को तैयार नहीं होगी।

उन्होंने इस अवसर पर हिन्दुत्व का चौला ओड़ कर जनता को गुमराह करने वालों को इसका मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि हिन्दू का मतलब सच्चाई की रक्षा करना है।
राहुल ने कहा कि भारत ने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी थी उसमें हिंदू, मुसलमान, सिख सभी एक साथ खड़े थे। उन्होंने कहा कि जलियावाला बाग में ना हिंदू मरे थे, ना मुसलमान ना सिख मरे थे, वहां हिंदुस्तानी मरे थे।
राहुल के अनुसार गांधीजी की विचारधारा कोई नई नहीं है, हमारे धर्म, उपनिषद में सच्चाई के बारे में लिखा हुआ है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि हिंदू होने का मतलब सच्चाई की रक्षा होना है। इस धर्म में और कुछ नहीं हैं, हमारी हर किताब के अनुसार हर व्यक्ति का आदर करना चाहिए। अन्याय का डटकर मुकाबला करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post