इलाहाबाद/प्रतापगढ़/कुंडा। कुंडा से विधायक और बाहुबली नेता राजा भैया सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा करते नजर आये, जिसके बाद पूर्वांचल की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राजा भैया और सीएम के एक साथ मंच पर आने से तमाम तरह की अटकलें भी लगने लगी है।
बतादें कि आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पूर्व पीएम चंद्रशेखर पर पुस्तक का विमोचन कर रहे थे। इस दौरान सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष और राजा भैया मौजूद थे। मंच पर पहुंचने के बाद राजा भैया ने सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
राजा भैया पूर्व में बीजेपी की कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, ऐसे में दोनों का साथ आना पूर्वांचल की राजनीति में नये सियासी समीकरण का संकेत भी दे रहा है। प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट में इनका वर्चस्व कायम रहा है। पूर्वांचल की कई सीटों को राजा भैया प्रभावित करते हैं।
2019 में मिलेगा राजा का साथ?
इस बार विधानसभा चुनाव में राजा भैया में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और सपा के साथ खड़े नजर आए थे। अब चंद्रशेखर सिंह के पुस्तक विमोचन में योगी के साथ दिखने के बाद अटकलें तेज हो गई है कि क्या राजा भैया 2019 में भाजपा के साथ होंगे?
Tags:
allahabad


