अलर्ट हुआ प्रशासन,अवैध कब्जा हटवाने पहुँचे अधिकारी


               
बाल गोविन्द वर्मा: 
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी आरक्षित जमीनों से हटवाये जा रहे अवैध कब्जे। अतिक्रमण के सापेक्ष ग्राम दुर्जन पुर पटटी में राजस्व निरीक्षक स्वामी नाथ लेखपाल हिम्मत बहादुर वर्मा रामेश्वर रामसुमेर वर्मा आदि ने तहसील दार शिवमूर्ति सिंह के निर्देश पर गाटा संख्या 84   0 ,101 हेक्टेयर और गाटा संख्या 288 घूर गड्ढा की आरक्षित भूमि का सीमांकन किया ।
जिसमें गाटा संख्या 84 रास्ते पर घूर व करकट पाट कर ग्रामीण अतिक्रमण किये हैं।
गाटा संख्या 288 घूर गडढे की आरक्षित भूमि में बालक राम यादव आदि के बरामदा बने हैं।
राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल ने पैमाइश की गयी जमीनो की रिपोर्ट तहसील दार के समक्ष कार्यवाही हेतु प्रेषित की है ।


वहीं वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान पर सपा नेता का पक्ष लेने का आरोप लेखपाल पर लगाते हुये कहा की पूर्व प्रधान ने स्कूल के खेलकूद की जमीन व तालाब की भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिसकी पैमाइश लेखपाल द्वारा नही की गयी है ।
ग्राम प्रधान व सैकडों ग्रामीणों ने तहसील दार शिव मूर्ति सिंह से मांग किया है कि टीम के साथ वह स्वंय मौके पर मौजूद रहकर अतिक्रमण को हटवाये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post