प्राथमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने की क़वायद


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा   
सिरौली गौसपुर, बाराबंकी।बतातें चलें कि ग्राम पंचायत खलसापुर के ग्राम टोंडरपुर में बने प्राथमिक विद्यालय को अन्य सरकारी स्कूलों से अलग हटकर प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर क्रियान्वित करने की योजना यहाँ पर तैनात प्र०अ० रक़ीम अंसारी ने बनायी है। बच्चों के बैठने के लिए लकड़ी की सीटें उपलब्ध करवाने के साथ ही पूरे विद्यालय परिसर को बड़े ही बेहतरीन ढंग से सजाया है। विद्यालय परिसर में खेल के मैदान का अभाव होने के बावजूद उन्होंने परिसर में फूलों की क्यारियां बनवाने के साथ ही प्रत्येक पौधे पर बच्चे का नाम लगी स्लिप भी लगवायी है, जिसको लेकर बच्चे ख़ासे उत्साहित हैं। कार्यालय में बच्चों को सिखाने व पढ़ाने हेतु आवश्यक सामग्री भी सजा रखी है। शिक्षण कक्षों में देश के महापुरुषों की तस्वीरों के अलावा जनरल नॉलेज के लिए तैयार की गई तख्तियां व अन्य सामग्री भी लगायी गयी है, जिसके माध्यम से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास किया जा सके।


        क्षेत्र वासियों से मिली सूचना के आधार पर जब हक़ीकत का पता लगाने के लिए दैनिकभास्कर की टीम प्राथमिक विद्यालय ग्राम टोंडरपुर पहुँची, तो वाकई यहाँ का नज़ारा देखने लायक था। पूरे परिसर में साफ़-सफ़ाई होने के साथ ही साथ फूलों के छोटे-छोटे पौधे लगे थे जो विद्यालय की शोभा बढ़ा रहे थे। कक्षाएं नियमित चल रही थीं। जब इस व्यवस्था के विषय में प्र०अ० रक़ीम अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना चाहते हैं। जिससे क्षेत्र के लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने से कतराएं न बल्कि अपने बच्चों को अपने घर पर रखकर अच्छी शिक्षा दिल सकें। बात ही बात में उन्होंने अच्छी शिक्षा व्यवस्था देकर सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post