यूपी में बड़ा प्रशासन‌िक फेरबदल, कई आईएएस अफसरों के तबादले, आशीष गोयल होंगे इलाहाबाद के नए एसएसपी



लखनऊ। यूपी में फ‌िर से बड़ा प्रशासन‌िक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने 41 अफसरों के तबादले कर द‌िए हैं. राजन शुक्‍ला को इलाहाबाद के मंडलायुक्‍त से स्‍थानांतरित करके प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एंव राजनैतिक पेंशन विभाग में भेजा गया है. डॉ. आशीष कुमार गोयल को इलाहाबाद का मंडलायुक्‍त बनाया गया है.

चंद्रकांत को आगरा के मंडलायुक्‍त पद से स्‍थानांतरित करके सचिव, राज्‍य मानवाधिकार आयोग में भेजा गया है. के राममोहन राव को झांसी के मंडलायुक्‍त पद से स्‍थानांतरित करके आगरा का मंडलायुक्‍त बनाया गया है. अमित गुप्‍ता को सचिव पंचायती राज विभाग से स्‍थानांतरित करके मंडलायुक्‍त झांसी बनाया गया है.

मुरली मनोहर लाल को चित्रकूट के मंडलायुक्‍त पद से स्‍थानांतरित करके सचिव चिकित्‍सा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग का दायित्‍व सौंपा गया है. आलोक कुमार को चित्रकूट का मंडलायुक्‍त बनाया गया है. संजय अग्रवाल को अपर मुख्‍य सचिव ऊजा विभाग अध्‍यक्ष, उत्‍तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लि. का दायित्‍व सौपा गया है. डॉ प्रभात कुमार को मंडलायुक्‍त मेरठ के पद पर तैनात किया गया है. सुधीर कुमार दीक्षित को सचिव चिकित्‍सा शिक्षा विभाग बनाया गया है, जबकि हिमांशु कुमार को मंडलायुक्‍त देवीपाटन मंडल गोंडा.

प्रमांश को मंडलायुक्‍त बरेली के पद से स्‍थानांतरित करते हुए सचिव पंचायती राज विभाग बनाया गया है. पीवी जगमोहन को मंडलायुक्‍त बरेली बनाया गया है. सत्‍येन्‍द्र सिंह को उपाध्‍यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण से हटाकर प्रतीक्षारत रखा गया है. प्रभुनारायण सिंह को जिलाधिकारी बस्‍ती के पद से स्‍थानांतरित करके लखनऊ विकास प्राधिकारण का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है.

अरविंद कुमार सिंह को जिलाधिकारी बस्‍ती के लिए स्‍थानांतरित कर दिया गया है. अनिल गर्ग को मंडलायुक्‍त लखनऊ बनाया गया है. डॉ अनीता भटनागर जैन को अपर मुख्‍य सचिव खेलकूद एवं युवा कल्‍याण विभाग का अतिरिक्‍त दायित्‍व वापस ले लिया गया है.

सुरेश चंद्र को प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पद के अतिरिक्‍त प्रभार से अवमुक्‍त कर दिया गया है. मो इफ्तेखारुद्दीन को अपर मुख्‍य सचिव, खेलकूद एवं युवा कल्‍याण विभाग तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का दायित्‍व सौंपा गया है. पीके महान्‍ति को मण्‍डलायुक्‍त कानपुर के पद पर तैनात करते हुए श्रमायुक्‍त, उत्‍तर प्रदेश तथा प्रबंध निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है.

संध्‍या तिवारी को जिलाधिकारी गोरखपुर के पद से स्‍थानांतरित करते हुए विशेष सचिव माध्‍यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया है. राजीव रौतेला जो अब तक प्रतीक्षारत थे, उन्‍हें जिलाधिकारी गोरखपुर बनाया गया है. रुद्र प्रताप सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. धीरज साहू को आवास आयुक्‍त एवं निदेशक, नगर भूमि सीमारोपण के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है.

लीना जौहरी को आयुक्‍त सचिव, राजस्‍व परिषद का दायित्‍व सौंपा गया है, वह अब तक प्रतीक्षारत थीं. रमाकांत पांडेय को जिलाधिकारी संतकबीर नगर से स्‍थानांतरित करते हुए विशेष सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन कार्यक्रम का दायित्‍व सौंपा गया है. मार्कण्‍डेय शाही को जिलाधिकारी संतकबीर नगर बनाया गया है. कुमार रविकांत सिंह को जिलाधिकारी कानपुर देहात से अपर आयुक्‍त ग्राम्‍य विकास के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है. राकेश कुमार सिंह प्रथम को जिलाधिकारी कानपुर देहात बनाया गया है.

संदीप कौर को जिलधिकारी जालौन के पद से स्‍थानांतरित करते हुए विशेष सचिव, कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा में भेजा गया है. नरेन्‍द्र शंकर पांडेय को जिलाधिकारी जालौन के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है.

प्रकाश चंद्र श्रीवास्‍तव को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष पद से स्‍थानांतरित करके विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है. पुलकित खरे को सीडीओ वाराणसी के पद से स्‍थानांतरित करके वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है. बृजराज सिंह यादव को विशेष सचिव ग्राम्‍य विकास विभाग का दायित्‍व सौंपा गया है.

योगेश कुमार शुक्‍ल को विशेष सचिव एवं राज्‍य सम्‍पत्‍ति अधिकारी के पद पर भेजा गया है. श्‍याम नारायण त्रिपाठी को सदस्‍य (न्‍यायिक) राजस्‍व परिषद के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त कर दिया गया है. अब त्रिपाठी श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी ही हैं.

कर्ण सिंह चौहान को जिलाधिकारी शाहजहांपुर से स्‍थानांतरित करते हुए विशेष सचिव, राजस्‍व विभाग बनाया गया है. नरेन्‍द्र कुमार सिंह को जिलाधिकारी शाहजहांपुर के लिए स्‍थानांतरित कर दिया गया है. कंचन वर्मा को जिलधिकारी मिर्जापुर से उपाध्‍यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का दायित्‍व सौंपा गया है. विमल कुमार दुबे, जो अबतक प्रतीक्षारत थे, को जिलाधिकारी मिर्जापुर बनाया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post