बस्ती: ट्रेन से सफर के दौरान गायब युवती के सम्बन्ध में चार लोगों के खिलाफ भगा ले जाने का मुकदमा गोरखपुर में दर्ज होने के बाद दस माह तक कोई सुराग नहीं लगा ।
सोलह जून 2016 को दर्ज मुकदमें को 15 अप्रैल 2017 को गोरखपुर कैन्ट से बस्ती जीआरपी स्थानान्तरित किया गया ।
थानाध्यक्ष जीआरपी बस्ती दिनेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि मामला आते ही टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सक्रिय कर दिया गया , जिसके परिणाम स्वरूप उप निरीक्षक राम कुमार राजभर ने अपनी टीम के साथ सघन निरीक्षक करते हुए आज 18 अप्रैल 2017 को रेलवे स्टेशन बस्ती के प्लेटफार्म सं0 - 2 / 3 पर उक्त गायब युवती को बरामद किया , जिसे महिला आरक्षी बबिता सिंह के देखरेख में मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया गया । पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ भागी थी और उसी के साथ थी । युवती के पास इस वक्त एक 20 - 22 दिन की बच्ची भी है । युवती सहजनवां थाना क्षेत्र के गाहासांड़ की है और वहीं के युवक से इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
Tags:
uttar pradesh
