हादसों को दावत देती सड़क व पुलिया




रिपोर्टर-गोविन्द वर्मा।
दरियाबाद बाराबंकी।उदवतनगर डामर रोड़ से हड़ाहा होते हुए दुल्हदेपुर चौराहे पर रामनगर-टिकैतनगर रोड़ तक आने वाली सड़क का हाल बुरा है। आये दिन इस सड़क पर लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं। सड़क निर्माण के बाद तमाम गांव के लोगों को कस्बा टिकैतनगर, क़स्बा इचौली व इसी सड़क पर पड़ने वाले गांव नागापुर, हड़ाहा में जोकि निवर्तमान सपा सरकार में कृषि राज्यमंत्री राजा राजीव कुमार सिंह का घर भी पड़ता है, आदि जगहों पर आने-जाने में सुविधा मिलने लगी है। परन्तु यह सुविधा अब सुविधा की जगह दुविधा बन गई है।


सड़क की माली हालत बहुत ख़राब हो गई है, जिसके चलते बरसात के मौसम में तो किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी, सामान लदी ठेलिया आदि का आवागमन बड़ी मुसीबत से हो पाता है। इसी सड़क पर बड़ी नहर के ऊपर जो पुलिया बनायीं गई है, वो और भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। पुलिया के दोनों ओर की सड़क उखड़कर बह गई है, जहां पर मिट्टी तक नही है।


        ये नहर की पुलिया के किनारे सीधे तौर पर हादसों को दावत देते हैं। अब ऐसे में भारी वाहनों के लिए सड़क होते हुए भी कई किलोमीटर का रास्ता घूम के आना-जाना पड़ता है। अब अगर सही समय पर इसको दुरुस्त नही कराया जाता है,तो आने वाली बरसात में कई और हादसे होने से कोई नहीं रोक सकता।

Post a Comment

Previous Post Next Post