रिपोर्टर-गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर।मामला तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम डूंडी के राज्यकीय कृषि फार्म का है। बाराबंकी जनपद का बहुत बड़ा कृषि फार्म डूंडी ग्राम में स्थापित है, परन्तु किन्ही कारणों की वजह से कृषिफार्म का गोदाम महमूदाबाद चौराहे पर बनाया गया था, जो अब पूरी तरह से बेकार पड़ा है। शायद ही कभी इस गोदाम का प्रयोग फार्म के किसी काम से किया गया हो।
सरकार ने गोदाम निर्माण में लाखों रुपये खर्च किये होंगें, परन्तु आज पूरी तरह से इस गोदाम को बनाने में खर्च किया गया धन बर्बाद हो गया दिखाई देता है। पूरा का पूरा गोदाम जींर्ण-सीर्ण हो चला है। राज्यकीय कृषिफार्म की देख-रेख करने के लिए एक चौकीदार था, जो अब पदमुक्त हो चुका है। अब ये फ़ार्म ट्रेक्टर ड्राइवर के सहारे चल रहा है, क्योंकि सम्बंधित कृषि अधिकारी का तो यहां कभी- कभार ही आना होता है। इस कृषि फ़ार्म में लगभग 350 बीघे से भी ज्यादा जमीन है, अफ़सोस की इस कृषिफार्म के सम्बंधित अधिकारी के यहां न रहने की वजह से इसका संचालन ड्राइवर के माध्यम से होता है। कई बार इस फार्म पर छोटी- छोटी चोरियां हो चुकी हैं। अभी हाल ही में सरकार द्वारा लगवाये गये सोलर वाटर पंप के सोलर पैनल चोरी हो गए, जिसकी वजह से सोलर वाटर पंप का सिस्टम ख़राब होकर बन्द ही गया है। अब सिंचाई के लिए इलेक्ट्रिक वाटर पंप या फिर जेनेरेटर का इस्तेमाल किया जाता है।
अब जबकि सम्बंधित अधिकारी को कुछ भी पता ही नही कि फ़ार्म कैसे चल रहा है, तो लगभग 3 किलोमीटर पर बने गोदाम की क्या जानकारी होगी। इस गोदाम से क्षेत्र वासियों को बीज,अनाज खाद,दवा आदि मिलना तो दूर, आज तक इस गोदाम पर न तो किसी की नियुक्ति की गयी और न ही गोदाम खोला गया।
Tags:
uttar pradesh

