बाराबंकी जिले के कस्बा सतरिख में हुई फ़िल्म की शूटिंग



बाल गोविन्द वर्मा।
बाराबंकी। टीवी सीरियलों पर अपनी अभिनय का लोहा मनवा चुकी बहुचर्चित व सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कनक यादव का रुख अब रुपहले पर्दे की ओर....
रियाल इंटरटेनमेंट के बैनर के तले व प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म रब्बा इश्क ना होवे की शूटिंग के दौरान हुई बातचीत मैं पता चला भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला मोहन से अभिनेत्री कनक यादव रानी राधा प्रेम करती हैं जिसमें समाज में या दिखाने का प्रयास किया गया है कि प्रेम समर्पण और त्याग का दूसरा नाम है शूटिंग के दौरान राधा का रोल कर  रही अभिनेत्री कनक यादव अपनी अहम भूमिका निभा रही  फिल्म शूटिंग के दौरान इनकी की एक झलक पाने के लिए लोग परेशान रहे फिल्म रब्बा इश्क ना होवे मैं अभिनेता अरविंद अकेला वह अभिनेत्री रितु सिंह  सहित कई दिग्गज कलाकार अपनी अपनी अहम भूमिका निभा रहे!
इस दौरान कनक यादव ने बताया पिछले वर्ष दिसंबर में दूरदर्शन के लिए TV सीरियल दिल आशिना है ऑफ एयर हुआ था जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम औरत की अहम भूमिका निभाई थी अपने काम के प्रति हमेशा सजग व सेट पर यूनिट मेंबरों के साथ अच्छा तालमेल के लिए पहचानी जाती हैं  पुनर्विवाह Crime Patrol बालिका वधू गौतम बुद्धा जय जय जय बजरंगबली आदि मशहूर टीवी सीरियलों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने कामयाब रही

Post a Comment

Previous Post Next Post