अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई ज़ोरदार बैठक




रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा     
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। बृहस्पतिवार को सिरौलीगौसपुर तहसील के कृषि भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ज़ोरदार बैठक की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री अनुराग तिवारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सहयोग देना है। राष्ट्रीय एकीकरण भावना को अपनाते हुए राष्ट्र के उत्थान हेतु आवश्यक कार्य करना ही हमारा परम् उद्देश्य होना चाहिए। विद्यार्थियों के हक की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ते चले आये हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। 



उन्होंने स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हुए संगठन को और ज्यादा मजबूत करने की बात कही। बैठक में सिरौलीगौसपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई इकाई का गठन किया गया। जिसमें रिंकू को नगरमंत्री, अशोक यादव को सहमंत्री चंद्रेश को नगर अध्यक्ष रीता देवी को छात्रा प्रमुख बनाया गया।इस अवसर पर बदोसराय क्षेत्र की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पूरी टीम उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post