कंडोम विवाद में फंसी सनी लियोन




मुंबई: पोर्नस्टार सनी लियोन एक बार फिर विवादों में फंस गई है। इस बार वह फिर कंडोम एड को लेकर ही सुर्खियों में आई है। हाल ही में रिलीज हुए सनी लियोन के कंडोम एेड ने एक बार फिर उन्हें मुश्किल में ला दिया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की महिला विंग ने सनी लियोन के कंडोम एेड को लेकर विरोध जताया है और इस पर रोक लगाने की मांग की है।



बता दें कि महिला विंग की सैक्रेटरी शीला गांगुर्दे का कहना है ऐड को बंद किया जाए नहीं तो संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेगा। संगठन का कहना है कि विज्ञापन को देख कर सभी महिला दर्शक बहुत शर्मिंदगी महसूस करती है।


टीवी चैनल्स पर दिखाए जाने वाले इस तरह के ये ऐड मां, बहन, पत्नी या बेटी के लिए असहज स्थिति पैदा करते हैं। ऐड में एक्ट्रेस बहुत ही बुरे तरीके से पुरुष को कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए एक्साइटेड करती हैं। ऐसे में पार्टी ने सरकार को सनी लियोनी के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post