बाल गोविन्द वर्मा: सिरौलीगौसपुर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में सरकारी आरक्षित जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने हेतु उपजिलाधिकारी आशुतोष दुबे के निर्देश पर तहसील दार शिव मूर्ति सिंह ने ग्राम महमूदाबाद में तालाब की आरक्षित भूमि गाटा संख्या 1306 पर छप्पर नाद खूंटा कच्ची दीवाल आदि बना कर कब्जा कर रखे मोहम्मद राशिद शम्मू रमेश मोहम्मद नसीम मोहम्मद सलीम पप्पू आदि का राजस्व निरीक्षक शोभाराम वर्मा स्वामीनाथ सोनी लेखपाल राकेश कुमार आदि की टीम ने जे सी बी मशीन से अतिक्रमण हटवाकर खाली करवायी गयी सरकारी जमीनें ग्राम पंचायत को सौंपी है। तहसीलदार ने भूमाफियाओं को सख्त हिदायत भी दी है कि अगर पुनः वे कब्जा करेंगे तो उनके ख़िलाफ़ ठोस कार्रवाई की जाएगी।बाराबंकी।
Tags:
uttar pradesh
