चाइल्ड लाइन कार्यालय बनीकोडर में सो रहा कर्मी


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा
रामसनेहीघाट, बाराबंकी।

बतातें चलें कि नई नवेली बीजेपी सरकार में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भले ही तमाम विभागों को सुधारने की योजना बना ली हो, लेक़िन कुछ ऐसे विभाग व अधिकारी/कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्हें किसी योजना व सरकार से कोई मतलब नहीं है।

मामला रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र की ब्लॉक बनीकोडर में स्थापित चाइल्ड लाइन 1098 कार्यालय से जुड़ा है। जहाँ आज दोपहर 1:00 बजे के करीब सन्नाटा पसरा हुआ था और ऑफिस में काम करने वाला एक कर्मी बड़े आराम से नींद पूरी कर रहा था।अब ऐसे में इस तरह के अधिकारियों व कर्मचारियों के होते हुए भला किस तरह से सरकार की योजनाओं को बल मिलेगा। सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने वाले इन लोगों पर कब लग़ाम लगेगी यह एक बड़ा प्रश्न है? आखिर कब तक लोगों को ऐसे निकम्मे व सुस्त कर्मचारियों को झेलना पड़ेगा? क्या इनका कुछ नही हो सकता? ये सरकार व प्रशासन के लिए सोंचने का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post