क्लास में सो रही थी मैडम जी, तभी पहुंच गए अधिकारी, पढ़िए फिर क्या हुआ



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालते ही बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यशैली के परिवर्तन का बीड़ा उठाया है. लेकिन स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी के लखीमपुर खीरी का एक फोटो वायरल हो रहा है, जो कि एक स्कूल के क्लास निरीक्षण के दौरान की है.तस्वीर में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला मुंह पर उंगली रख बच्चों को चुप रहने का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं और एक महिला शिक्षक अपने बच्चे को गोद में लिए एक शिक्षिका आराम से क्लास रूम में कुर्सी पर खर्राटे भर रही है.

सोशल मीडिया में यूपी के बेसिक शिक्षा की यह तस्वीर वायरल हो रही है. ट्विटर से लेकर व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.इस तस्वीर को लेकर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. महिला शिक्षक के निलंबन को लेकर भी बहस शुरू हो गई है. फेसबुक पर सईद अहमद लिखते हैं किसी महिला का ऐसे फोटो वायरल करना और खींचना उसकी निजता का हनन है.

पुनीत कहते हैं कि, शिक्षिका क्लास में सो रही है तो कार्रवाई तो बनती ही है. वहीं कुछ लोग फोटो को लेकर महिला अधिकार और मानवाधिकार तक की बात करने लगे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post