ग्राम पंचायत मियागंज के लोगों ने पुलिस से किया अवैध कब्जा हटवाने की माँग



गोविंद वर्मा।
सिरौली गौसपुर।मामलाना कोतवाली दरियाबाद के गांव मियागंज का है। जहाँ के लोंगों ने एक लिखित शिकायती पत्र देकर ग्राम मियागंज में स्थित गाँधी चबूतरा पर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा किए गए कब्जे को हटवाने की माँग की है।
       बताते चलें कि जिस गाँधी चबूतरे को लेकर गांव के लोगों ने शिकायती पत्र थाना कोतवाली दरियाबाद पुलिस को दिया है, उस चबूतरे पर गांव के संभ्रान्त लोगों के अलावा ब्लॉक व तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी बैठकर गांव वालों के हित की बात करने के साथ ही अन्य सभी तरह की सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया करते थे। अब हाल यह है कि इस चबूतरे पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और किसी ने हेयर कटिंग सैलून तो किसी ने अंडे की दुकान सजा ली है। अब ऐसे में कोई भी शिकायत नहीं करना चाहता था लेकिन सरकार बदलने के बाद से सभी ग्राम वासियों ने मिलकर इसकी शिकायत थाना कोतवाली दरियाबाद पुलिस से की है।
        प्रभारी कोतवाली ने यथाशीघ्र समस्या का निस्तारण करने की बात कही है। शिकायत कर्ताओं में भगौती सिंह, देवीदयाल, लवकुश वर्मा, राजकुमार,रामदुलारे आदि लोग शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post