आज भी बीरान पड़ा है, स्वास्थ्य केंद्र खजुरी



 बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौली गौसपुर। मामला स्वास्थ्य केंद्र खजुरी, सिरौलीगौसपुर का है। जहाँ की माली हालत बहुत ख़राब हो गयी है। अब हाल यह है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर न तो डॉक्टर साहब दिखाई देते हैं और न ही मरीज। शुरूआती दौर में इस स्वास्थ्य केंद्र पर काफी तादाद में मरीजों का आना जाना लगा रहता था,  लेकिन समय के साथ ही साथ अब न तो डॉक्टर और न ही मरीज़ इस स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाई पड़ते हैं। लाखों की लागत से बनाया गया यह स्वास्थ्य केंद्र विभाग की उपेक्षा का शिकार हो गया है। स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वाल टूटकर गिर गई है, पूरे परिसर में घास व अन्य झाड़ियां निकल आईं हैं, परिसर में स्वच्छ जल हेतु लगाई गई पानी की टंकी ख़राब व बंद पड़ी हुई है। अब इस स्वास्थ्य केंद्र की हालत किसी खंडहर से कम नही, जहाँ पर सिर्फ भूत प्रेत ही निवास करते हैं।
           गर्मी का सीज़न वैसे भी बीमारियों को लेकर आता है। अब ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल सूरत व डॉक्टर की कमी से कैसे क्षेत्रीय लोगों को बीमारियों से निजात मिलेगी यह सोंचने का विषय है। इससे पहले भी दैनिक भास्कर की टीम ने इस तरह की कई खबरों के द्वारा सामाजिक समस्याओं से आम आदमी को निजात दिलाने का प्रयास किया है।शायद अब इसकी भी हालत में सुधार हो जाये, जिसका लाभ फिर से एकबार क्षेत्र की जनता को मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post