भदोही: प्रदीप दुबे।
भदोही/इलाहाबाद। सुरियावां ब्लाक परिसर मे वर्चस्व को लेकर मारपीट के मामले मे भदोही के भाजपा बिधायक रवींद्र नाथ तिवारी के भतीजे समेत चार लोगों के खिलाफ छिनैती,गाली गलौज,और एससी एसटी में मुकदमा दर्ज किया गया दोनो की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही की है।
बता दें कि सुरियावां ब्लाख परिसर मे निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी जांच के लिए डीडीओ जयकेश तिवारी पहुंचे थे उसी दौरान कौडर ग्राम प्रधान हरेश उपाध्याय और बनकट के प्रधान संजय दूबे ब्लाक पर पहुंचे कुछ देर बाद बिधायक के भतीजे पप्पू तिवारी अपने साथी सूरेश पासी के साथ पहुंचे आमना सामने होने पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। ब्लाक मे मारपीट होते देख कर्मचारी सहम गए जैसे तैसे दोनो के बीच बचाव किया गया।प्रधानपति संजय दूबे की तहरीर पर एस ओ सुनील वर्मा ने देर रात बिधायक के भतीजे पप्पू तिवारी जिला पंचायथ सदस्य सचिन व जयकेश के खिलाफ छिनैती गाली गालौज मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी तरह सुरेश पासी कि तहरीर पर क्रास एफआईआर कर प्रधानपति के खिलाफ एससीएसटी छिनैती का मूकदमा दर्ज किया गया है।
Tags:
allahabad
