पंक्षियों की प्यास बुझाने की कवायद शुरू, पेड़ों पर लगाए पानी के बर्तन



बालगोविन्द वर्मा।
सिरौली गौसपुर।  पड़ रही भीषण गर्मी में पंक्षियों की प्यास बुझाने की कवायद किसान नेता निसार मेंहदी ने शुरू  कर दी है । उन्होंने पानी ठहरने वाले पात्रों को पेडों  में लगवाया है। जिसमें पानी भरा गया है ।मेंहदी ने बताया कि जब तक यह भीषण गर्मी पड़ेगी तब तक हम व हमारे कार्यकर्ता प्रतिदिन इसमें पानी डालेंगे। किसान नेता तहसील प्रांगण में जब पात्रों को लगा रहे थे तो उनका सहयोग उप जिलाधिकारी आशुतोष दुबे व  तहसीलदार शिवमूर्ति सिंह ने करते हुए पानी के पात्र लगवाने के साथ ही इसे एक अनूठी पहल बताया। उन्होंने तहसील, ब्लाक, पारिजात स्थल सहित दर्जनों स्थानों पर पात्र लगवाये इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post