
नई दिल्ली: योगी कैबिनेट द्वारा छुट्टियों पर कैंची चलाए जानें के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नें हमला बोला है। अखिलेश नें इस दौरान गुंडाराज लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होनें सहारनपुर की घटना पर कहा कि लोकतंत्र की जो तस्वीर दिखाई जा रही है वो खतरनाक है। छुट्टियों को लेकर उन्होनें कहा कि सपा सरकार नें ही सबसे ज्यादा छुट्टिया बढाई थी।
अखिलेश यादव नें कहा कि आपनें यूपी की जनता से कहा कुछ और कर कुछ रहे हैं। हमपर आरेप लगता था कि गुंडो की पार्टी है, थानें में गुंडे हैं। हमें भी गुंडा कहा गया क्योंकि अगर हम नेतृत्व कर रहे हैं तो हम भी गुंडे हुए। हमारी हर घटना को टीवी में हमारी फोटो लगाकर बताते थे। बदायूं की घटना में तीन महीना मेरी फोटो लगाकर घटना बताई गई। अब किसी की हिम्मत नही है जो फोटो लगाए।
आगे बताते हुए अखिलेश नें कहा कि, “हमारे समय में तो गुंडाराज कहा जाता था अब तो किसी की हिम्मत नही है कि शिकायत कर दे। अब सरकार की सहारनपुर से परीक्षा है कि वे अपनें विधायको और सांसदो पर कितनी कारवाई करेंगे। बाबा साहब की जयंती मना लेना वोट जीतनें का एक अच्छा तरीका है। छत्तीसगढ में जो घटना हुई वो दु:खद है। अब कितनी जान जाएगी? सरकार नें कहा था कि नोटबंदी से सबसे बड़ा नुकसान नक्सलवाद का होगा।
अखिलेश नें मांग की कि ऐसी घटनाओ को रोकनें के लिए सरकार रोडमैप तैयार करे और इसके साथ ही उन्होनें ईवीएम पर एक बार फिर सवाल उठाया।
Tags:
uttar pradesh