
बेरूत, एजेंसी सीरिया की राजधानी में दमिश्क हवाई अड्डे के पास गुरुवार तड़के एक भीषण विस्फोट हुआ। निगरानी समूह ने इसके कारणों का उल्लेख किए बिना इसकी जानकारी दी है।
सीरियन ऑब्जवेर्टरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दील रहमान ने कहा, विस्फोट काफी भीषण था, जिसकी आवाज दमिश्क में भी सुनी जा सकती थी।
विस्फोट के कारण हुये नुकसान और हताहतों के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट़्स के अनुसार, हवाई अड्डे के पास गोला-बारूद डिपो कॉम्प्लेक्स पर कई हमले हुए हैं। इन हमलों को ईरान समर्थित सुरक्षा बलों ने अंजाम दिया है।
Tags:
world

