इलाहाबाद, नवाबगंज थाना क्षेत्र के जुड़ापुर गांव में रविवार रात दुकानदार मक्खन लाल, पत्नी मीरा देवी व बेटी वंदना व मीनाक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी। कातिलों ने दोनों बेटियों से रेप भी किया था। सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही आईजी, डीआईजी, एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इकलौते बेटे ने गांव के छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जाँच कर रही है।
रेप के बाद हत्या
घर में ही जनरल स्टोर चलाने वाले मक्खन लाल पत्नी व दोनों बेटियों के साथ रविवार रात एक कमरे में तख्ते पर सो रहे थे। बेटा रंजीत परीक्षा देने प्रतापगढ़ गया था। आधी रात को बदमाशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। मूसल व चापड़ से चारों के सिर कूचकर हत्या कर दी। वंदना को मीनाक्षी को घसीटकर कातिलों ने रेप किया। मीनाक्षी की लाश कमरे से सटे गलियारे में खून से लथपथ मिली।
दादा के बेटे ने दी जानकारी
सोमवार सुबह मीनाक्षी को परीक्षा देने प्रतापगढ़ जाना था। रंजीत ने मीनाक्षी को कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन करने के बाद भी बात नहीं हो पाई। रंजीत ने दादा के लड़के कृष्णा चंद को घर भेजा। कृष्ण चन्द्र जब कमरे में पहुंचा तो चारों की लाश देखकर गांव वालों को हत्या कर दी जानकारी दी।
कातिलों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा
चार लोगों की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। सैकड़ों गांव वालों ने उसका घर घेर लिया। पुलिस से कहा कि जब तक कातिल पकड़े नहीं जाएंगे, लाश नहीं उठने दी जाएगी। पांच घंटे हंगामा के बाद पुलिस ने गांववालों को आश्वासन दिया। छह नामजद शिवबाबू, भल्लू यादव, नन्हें यादव, बांके यादव, नवीन और सुनील में पुलि ने तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद माहौल शांत हुआ।
इनका कहना है
चार लोगों की हत्या की गई है। परिजन में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
केएस प्रताप कुमार, आईजी जोन इलाहाबाद
केएस प्रताप कुमार, आईजी जोन इलाहाबाद
Tags:
allahabad




