ब्राह्मण गौरव सम्मान से नवाजे गए वशिष्ठ जी महराज


ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया मुंबई।
मुंबई: 14 वे अंतरास्ट्रीय धर्म ज्योतिष महा सम्मेलन अहिल्या की नगरी में वशिष्ठ जी महराज गुरूजी को विषिश्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करके ब्राह्मण गौरव विशिष्ठ सम्मान से सम्मानित की,यह सम्मान माँ शारदा ज्योतिष शोध संस्थान ने दिया है,जो विश्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है,और विशिस्ट कार्य ज्योतिष क्षेत्र में कर रही है,इस कार्यकर्म के आयोजक दिनेश शर्मा गुरूजी रहे अध्यक्ष श्री महंत जी एवम् विशेष सहयोगी संतोष भार्गव जी थे,22,23अप्रैल 2017 को आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश के हजारो विद्वान पधारे थे,वही वशिष्ठ जी महराज इस कार्यक्रम के बाद अंराष्ट्रीय शोध एवम् रहस्यों के संकलनकर्ता व उद्घाटक श्री कन्हैया लाल सोनी जी के यहाँ बतौर अतिथि पधारे जहा पर उन्होंने अपने विशिस्ट ज्ञान व विद्या के द्वारा लोगो को आह्लादित किया साथ ही शोध कार्यालय का निरीक्षण किया,और कन्हैया लाल जी को उनके इस कार्य के उन्नति हेतु आशीर्वाद व शुभकामनाये दी,इसके बाद वशिष्ठ जी महराज ने उज्जैन म क्षिप्रा तट पर आरती करके महाकाल के दर्शन किये,और साथ ही मंगलनाथ के भी दर्शन किये और अपने भक्तो व शिष्यो को आशीर्वाद प्रेषित करके अहमदाबाद पहुचे,यहाँ उनके साथ कार्तिक रावल जी रवि द्विवेदी एवम् भरत खण्डेरीया जी भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post