संतोष पांडेय सुलतानपुर
सुल्तानपुर. ताज़ा मामला लम्भुआ कोतवाली इलाके का सामने आया है। जहां एक नाबालिक बालिका के साथ रेप किए जाने की घटना घटित हुई है।
इस तरह अंजाम पाई घटना
जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व 20 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की एक 15 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ गाँव के ही एक युवक ने शौच के दौरान अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना के बाद बालिका घर पहुंची तो उसने परिजनों को आप बीती बताई।
4 दिन बाद आज दर्ज हुआ मुकदमा
इससे आहत पीडिता की मां बेटी को लेकर 21 अप्रैल को लम्भुआ थाने की शम्भुगंज चौकी पहुंची और तहरीर दिया। लेकिन इतने बड़े मामले में चौकी इंचार्ज ने पीडिता को तीन दिन तक घुमाया। तब आज जाकर लम्भुआ थाने पर एसओ ने पीडिता की मां की तहरीर दी। जिस पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए बालिका को महिला पुलिस की अभिरक्षा मे मेडिकल को भेजा है। जबकि आरोपी युवक घटना के बाद से फरार चल रहा है।
Tags:
uttar pradesh
