पत्रकार की दादी का निधन



Image result for patrakar ko shok

रामजी शुक्ल,कवरेज इण्डिया।
इलाहाबाद: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्वर्गीय श्री रामनरेश शुक्ल,निवासी जगदीशपुर थरवई,की धर्मपत्नी कलावती उम्र 98 वर्ष का आज निधन हो गया, जिसका
अंतिम संस्कार आज रसूलाबाद घाट पर होगा।बता दें कि कलावती जी  श्याम कृष्ण शुक्ला की दादी थीं, जो कि थरवई से ही एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में पत्रकार हैं।इस दु:ख की घड़ी में समस्त पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि भगवान मृतात्मा को शांति व उनके परिवार क इस दु:ख की घड़ी में शहन शक्ति दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post