CHAMPIONS TROPHY: डेडलाइन तक टीम अनाउंस नहीं, क्या भारत नाम लेगा वापस

CHAMPIONS TROPHY: डेडलाइन तक टीम अनाउंस नहीं, क्या भारत नाम लेगा वापस
नई दिल्ली, चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 1 जून से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों को 25 अप्रैल तक अपनी टीम की घोषणा करनी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इकलौता ऐसा बोर्ड है, जिसने समयसीमा के अंदर टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी से हाथ खींच सकती है।

हालांकि आईसीसी का संविधान निश्चित परिस्थितियों में देशों को समयसीमा के बाद भी टीम की लिस्ट सौंपने की स्वीकृति देता है। फिलहाल बीसीसीआई टूर्नामेंट से हटने के कड़े कदम के बारे में नहीं सोच रहा लेकिन बेशक टीम की घोषणा नहीं करने को दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। 

देर शाम तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर समय सीमा में विस्तार की मांग नहीं की है जिसे कई लोग अवज्ञा के रूप में देख सकते हैं। बीसीसीआई के आला अधिकारियों का मानना है कि टीम का चयन महज औपचारिकता है क्योंकि अधिकांश खिलाड़ियों की जगह पक्की है।
बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने पूछा, 'मुझे एक बात बताओ कि अगर हम टीम 5 मई को भी घोषित करते हैं तो क्या आईसीसी हमें खेलने से रोकेगा। हमारे पास टीम तय है और नाम का ऐलान करना औपचारिकता मात्र है।'

Post a Comment

Previous Post Next Post