बाहुबली 2: महंगा टिकट, बुकिंग फुल, RGV का बॉलीवुड डायरेक्टर्स पर कमेंट..

बाहुबली 2: महंगा टिकट, बुकिंग फुल, RGV का बॉलीवुड डायरेक्टर्स पर कमेंट..
नई दिल्ली, फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन' को लेकर कटाक्ष किया है। उनका कहना है कि इस फिल्म से बहुत से फिल्म निर्माता खुद को अपरिपक्व समझेंगे। 
राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा मानना है कि राजामौली की 'बाहुबली' देश के बाकी सभी फिल्मकारों को नौसिखिया धारावाहिक निदेर्शक जैसा महसूस कराएगी।' वर्मा फिलहाल 'सरकार 3' की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं।
रामू का कहना है राजामौली की 'बाहुबली 2' भारत के सभी फिल्मकारों को अपरिपक्व टीवी सीरियल के डायरेक्टर वाली भावना का अहसास कराएगी।
I have a strong feeling @ssrajamouli 's  will make rest of all film makers in country feel like amateur TV serial directors


बाहुबली का दूसरा भाग भारत में 8000 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रहा है। ओवरसीज में भी थियेटर की संख्या 1000 तक पहुंच गई है। यानि 'बाहुबली 2' करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी। 
खबर है कि फिल्म को बॉलीवुड यानि हिंदी में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। करीब 3000 स्क्रीन्स दक्षिण भारत में बुक किये गए हैं जहां ये फिल्म तमिल, तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
बाहुबली 2: महंगा टिकट, बुकिंग फुल, RGV का बॉलीवुड डायरेक्टर्स पर कमेंट..
बाहुबली 2 के टिकट की कीमत 1500 रूपये तक है। गोल्ड क्लास का एक टिकट 2500 रूपये का है। करीब 9000 स्क्रीन पर रिलीज हो रही बाहुबली 2 के टिकट की कीमत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी।
'बाहुबली' का दूसरा भाग शुक्रवार 28 अप्रैल को रिलीज होगा। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, जो पिछले दो साल से एक बड़ा सवाल बना हुआ है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post