
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक आज शाम 5 बजे लखनऊ लोकभवन में होगी।
इससे पहले हुई तीनों कैबिनेट बैठक में योगी सरकार कई बड़े और अहम मुद्दों पर फैसला कर चुकी है। योगी सरकार की इस बैठक से भी बड़े मुद्दों पर फैसले लेने की उम्मीद है। बता दें कि इस कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर फैसला हो सकता है।
17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल के पहले सत्र बुलाने पर मुहर लग सकती है।
सरकारी कर्मचारियों की तबादला नीति पर भी चर्चा होने की सम्भावना है।
पारदर्शिता बरतने के लिए ई-टेंडरिंग का प्रस्ताव पास हो सकता है।
भाजपा के लोक संकल्प पत्र में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने के वादे से जुड़ा राजस्व विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। इस पर भी विचार हो सकता है।
Tags:
uttar pradesh