इलाहाबाद: 62 वां रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर रनिंग शील्ड एवं मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार वितरण


इलाहाबाद: प्रथम भारतीय रेल 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली थी, इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में रेल सप्ताह समारोह मनाया जाता है| वित्तीय वर्ष के दौरान अच्छा कार्य करने वाले विभाग एवं स्टेशन को शील्ड तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक पुरस्‍कार से पुरस्कृत किया जाता है| आज दिनांक-21.04.17 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मंडल सभागार में 62 वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया| दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई| वरिष्‍ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री पी.एस.विष्ट ने मंडल सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं कहा कि रेल सप्ताह के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करना रेल कर्मियों के लिए आत्म सम्मान एवं आत्म गौरव की बात होती है। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मंडल में किये जा रहे अच्छे कार्यों का वर्णन करते हुए मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी| इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे श्रीमती बीना सिंह ने मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किया तथा अन्य कलाकारों द्वारा गीत एवं कौवाली प्रस्तुत की गयी| इस अवसर पर मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 196 कर्मचारियों एवं 07 अधिकारीयों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल एवं रु.1000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा 04 ग्रुप एवार्ड एवं 01 स्पेशल एवार्ड प्रदान किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग एवं स्टेशन को शील्ड प्रदान की गयी|


इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा पंकजउपाध्यक्षा श्रीमती राखी दिवेदी एवं अन्य सद्स्यायें उपस्थित रहीं तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कुमार दिवेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बी.के.मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता श्री सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अंशु पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री नीरज यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री अजित सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत् अभियंता श्री अमिताभ शर्मा, श्री विवेक सिंह, नितिन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री पी.एस.विष्ट, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री अरुण सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री वी.के.गौतम, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री आर.पी.त्रिपाठी, वरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री डी.के.मौर्या सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post