इलाहाबाद उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल में 62 वां रेल सप्ताह समारोह 2017 के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय कुमार पंकज दवारा मंडल सभा कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मंडल द्वारा किये जा रहे नित नए कार्यो, यात्री सुविधाओं में की गयी वृद्धि तथा मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इलाहाबाद,छिवकीं,बिन्ध्याचल स्टेशनों का विकास, कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु पी.ओ.एस. मशीन, स्वचालित वाटर वेंडिंग मशीन, इलाहाबाद एवं कानपुर में ई आरक्षण चार्ट डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा, अनाधिकृत वेंडरों पर अंकुश, स्वचालित सीढी, लिफ्ट, वाई-फाई आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि जनरल टिकट की सुविधा हेतु इलाहाबाद जं. पर 06 आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है जिसमे 03 सिविल लाइन एवं 03 सिटी साइड में लगाई जाएगी। 01 मशीन से टिकट वितरण का काम शुरू हो चुका है इस सुविधा से यात्रियों को लाइन में लगने से मुक्ति मिलेगी तथा समय की बचत होगी|
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बी.के.मिश्रा, श्री पी.पी.लाठे, वरिष्ठ मंडल अभियंता श्री सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अंशु पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री नीरज यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री अजित सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत् अभियंता श्री अमिताभ शर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री अरुण सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री आर.पी.त्रिपाठी, वरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री डी.के.मौर्या सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे|
Tags:
allahabad
