
इलाहाबाद : इलाहाबाद शहर देश में धार्मिक आस्था का एक बड़ा केन्द्र है, प्रतिवर्ष संगम स्नान हेतु लाखों तीर्थ यात्री इलाहाबाद की यात्रा करते हैं, इतना ही नही देश के दिल्ली हावड़ा व्यस्ततम रेल मार्ग का केन्द्र बिन्दु होने के कारण इलाहाबाद स्टेशन का उत्तर मध्य रेलवे और पूरे भारतीय रेलवे में अति विशिष्ट स्थान है। कार्य कुशल परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का चुनौती भरा महत्वपूर्ण कार्य इलाहाबाद जं0 कर रहा है। आपके कुशल मार्ग दर्शन में हम जनता को उनकी बढ़ती अपेक्षाओं के अनुरूप यात्री सुविधायें मुहैया कराने के लिये कृत संकल्प हैं।
· यात्री आय में वृद्वि हेतु टिकट वितरण को सरल और आसान बनाने हेतु वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 07 नये जेटीबीएस काउन्टर खोले गये जिसमें कानपुर 03, गोविन्दपुरी 01, मिर्जापुर 02, इलाहाबाद 01 सहित इस समय इलाहाबाद मण्डल में कुल 82 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक कार्यरत है।
· ‘ई’ क्लास के 33 स्टेशनों पर जनरल टिकट वितरण हेतु 05 फरवरी 2016 को निविदा आमंत्रित किया गया, जिसमें 26 एसटीबीए कार्यरत हैं, बचे हुये 07 स्टेशनों पर आवंटन का कार्य प्रगति पर है।
· सूबेदारगंज, बिन्दकी रोड, बम्हरौली, मनौरी में नये यूटीएस/पीआरएस का शुभारम्भ किया गया।
· कैशलेश व्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु इलाहाबाद में 04 एवं कानपुर में 04 पीओएस मशीन सहित मण्डल में कुल 43 पीओएस मशीन लगा दी गयी है।
· जनरल टिकट के वितरण हेतु मण्डल के 35 स्टेशनों पर 72 एटीवीएम लगाई जा रही है, जिसके अन्तर्गत इलाहाबाद स्टेशन पर 03 मशीनें लगा दी गई हैं, जिनकी टेस्टिंग का कार्य चल रहा है।
· यात्रियों की सुविधा हेतु मण्डल के प्रमुख 12 स्टेशनों पर 53 स्वचालित वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जानी है, जिसके अन्तर्गत इलाहाबाद में 08 एवं कानपुर स्टेशन पर 06 सहित कुल 31 मशीन लगाई जा चुकी हैं।
· इलाहाबाद स्टेशन की सुन्दरता बढ़ाने हेतु म्यूरल पेंटिंग का कार्यं किया गया है तथा प्रवेश द्वार के सामने फब्बारा लगाया गया है,जिससे रात्रि के समय स्टेशन की सुन्दरता बढ़़ जाती है।
· यात्रियों की सुविधा हेतु प्लेटफार्म नं0-11 का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा सभी प्लेटफार्मो को जोड़ने हेतु स्काईवाक का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा।
· सुरक्षा की दृष्टि से इलाहाबाद जं0 एवं कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों की जाॅंच हेतु डोर फ्रेेम मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं तथा सामानों की जाॅंच हेतु एक्सरे बैगेज स्कैनिंग मशीन लगाई गई है तथा समेकित सुरक्षा प्रणाली के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशन की सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।
· वर्तमान समय इनफार्मेशन टेक्नालाजी का है, आज इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है, जिसे ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु इलाहाबाद, कानपुर, अलीगढ़,पर फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान की गयी है, जिसके माध्यम से स्टेशन पर यात्री इन्टरनेट से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं।
· यात्रियों की सुविधा हेतु इलाहाबाद स्टेशन पर 05 स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई हैं तथा एक लिफ्ट कार्यरत है, वित्तीय वर्ष के दौरान बुजुर्गां एवं अस्वस्थ लोगों के लिए 06 लिफ्ट लगाया जाना प्रस्तावित है।
· यात्रियों की सुविधा हेतु इलाहाबाद ही नही भारतीय रेल की महत्वपूर्ण गाड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस के रेक को एलएचबी रेक में दिनांक 18.12.2016 को परिवर्तित किया गया जिसका शुभारम्भ माननीय सांसद श्री केशव प्रसाद मौर्या एवं श्री श्यामा चरण गुप्त के कर कमलों द्वारा किया गया।
· रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है, इसी कड़ी में कानपुर की जनता को दिनांक 08.04.2017 को लोकमान्य तिलक (ट) से चल कर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 22121/22122 वातानुकूलित एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को दिनांक 09.04.2017 को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर माननीय सांसद अकबर पुर श्री देवेन्द्र सिंह भोले ने हरी झंडी दिखा कर कानपुर से लखनऊ के लिये रवाना किया। यह बहुत प्रसन्नता और संतोष का विषय है कि इस गर्मी के मौसम में कानपुर वासियों को मुम्बई एवं लखनऊ के लिए सीधी एवं वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस टेªन की एक अतिरिक्त सुविधा मिल गई है।
· यात्रियों की सुविधा हेतु कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर 02 स्वचालित सीढियां लगाई गयी है तथा वित्तीय वर्ष के दौरान दो और स्वचालित सीढियां लगाये जाने की योजना है। बुजुर्गो एवं अस्वस्थ लोगों के लिये एक लिफ्ट लगा दी गयी है तथा चार और लिफ्ट लगाये जाने की योजना है।
· कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों, व्यापारियों एवं अन्य यात्रियों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करने एवं रेल आवागमन को सुखद बनाने हेतु रेल प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
· मिर्जापुर, छिवकी, इलाहाबाद, सिराथू,खागा,फतेहपुर में नई स्टेनलेस स्टील बेंच की सुविधा प्रदान की गई है।
· मिर्जापुर, विन्ध्याचल एवं छिवकी में डस्टबिन की सुविधा प्रदान की गई है।
· इलाहाबाद, कानपुर में ‘ई’ आरक्षण चार्ट डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा प्रदान की गई है।
· इलाहाबाद में लिनेन की धुलाई हेतु मैकेनाइज्ड लोन्ड्री की स्थापना की गई है।
· यात्रियों की सुविधा हेतु अलीगढ़ में प्लेटफार्म सं 5,6, एवं 7 का निर्माण किया गया।
· यात्रियों की सुविधा हेतु खुर्जा में प्लेटफार्म सं 5, का निर्माण किया गया।
· दादरी स्टेशन पर नान इन्टरलाकिंग का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
· लिंक जंक्शन से मानिकपुर सेक्शन को इलाहाबाद मण्डल द्वारा टेकओवर किया गया एवं दिनांक 04.04.2017 से इलाहाबाद मण्डल नियंत्रण कार्यालय द्वारा नियंत्रण प्रारम्भ किया गया।
· खान-पान व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं ओवरचार्जिग पर रोक लगाने हेतु समय-समय पर अधिकारियों एवं वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा खान-पान स्टाल का औचक निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 494 अनाधिकृत वेण्डरों को पकड़ा गया, जिसमें 88 को आरपीएफ को सुपुर्द किया गया, एवं रू0 58020/- का जुर्माना वसूल किया गया।
· वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान 01.04.2017 से 19.04.17 तक कुल 51 अवैध वेण्डरों को पकड़ा गया, जिसमें 14 को आरपीएफ को सुपुर्द किया गया एवं रू0 13590/-जुर्माना वसूला गया।
· वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान यात्री आय रू0 985.93/-करोड़ अन्य कोचिंग आय रू0 82.21 करोड़ एवं गुड्स आय रू0 451.74/-करोड़ ,सण्ड्री आय रू0 18.09/-करोड़ सहित कुल 1537.97 करोड़ की आय हुई और 793.35 लाख यात्रियों ने यात्री की।
· वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान इलाहाबाद मण्डल में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान तथा गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्व सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कुल 1109427 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे रू0 56.23 करोड़ जुर्माना वसूला गया जो कि वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 10.42 प्रतिशत अधिक है।
· इन सब के अलावा इस पूरे क्षेत्र में यानि कि इलाहाबाद से खुर्जा-दादरी के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कोरीडोर का कार्य चल रहा है, और उम्मीद की जाती है कि अगले दो वर्षो में यह काम भी पूरा कर लिया जायेगा। इससे जहां एक तरफ फ्रेट ट्रेनों के संचालन में काफी सुधार होगा,वही दूसरी तरफ मेल एक्सप्रेस टेªनों के संचालन में जो बाधाएं हैं वे पूर्णतया दूर हो जायेंगी एवं हम सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को समय पर चला पायेंगें।
मुझे यह बताते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि इलाहाबाद मण्डल के इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन में आटोमैटिक सिगनलिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है एवं उम्मीद की जाती है कि यह कार्य आगामी 2 वर्षो में पूर्ण हो जायेगा। यह कार्य 150 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इस कार्य के सम्पन्न होने के पश्चात इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन में टेªनों का और भी बेहतर संचालन किया जा सकेगा। इस आटोमैटिक सिगनलिंग प्रणाली से इलाहाबाद मण्डल में ट्रेनों के समय पालन में काफी सुधार होगा।
Tags:
allahabad