टूटा दंगल का रिकॉर्ड, बाहुबली 2: के 1 दिन में बिके 10 लाख से ज्यादा टिकट,

Image result for bahubali 2
'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा है। 'बाहुबली 2' को लेकर दर्शक कितने उत्साहित है इसका अंदाजा इस बात से लागाया जा सकता है कि एक लोकप्रिय ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा टिकट बेचने का दावा किया है। 
ऑनिलाइन टिकट बुकिंग कंपनी बुक माई शो ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 'बाहुबली 2' ने ऑनलाइन बुकिंग के मामले में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने बताया कि हम अब तक 10 लाख से ज्यादा टिकट बेच चुके हैं और ये बिक्री सिर्फ एक दिन में हुई है।इससे पहले दिसंबर 2016 में रिलीज हुई दंगल के नाम सबसे ज्यादा ऑनलाइन टिकट बिकने का रिकॉर्ड था। दंगल ने अपने ओपनिंग विकेंड का करीब 35 प्रतिशत ऑनलाइन टिकट के माध्यम से ही कमाया था। 
बाहुबली-2 के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खबर है कि रिलीज से ठीक दो दिन पहले (26 अप्रैल को) फिल्म के कुछ अहम सीन लीक हुए। इनमें प्रभास का इंट्रोडक्शन सीन और कई तस्वीरें शामिल हैं। इस कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा कि अभी तक फिल्म की कोई स्क्रीनिंग नहीं की गई है।
Except for screening to various "censor boards" in different countries, there have been no screenings of @BaahubaliMovie 2 till now anywhere
फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू (Shobu Yarlagadda) ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अलग-अलग देशों के सेंसर बोर्ड के अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग अभी तक किसी के सामने नहीं हुई है। प्रोड्यूसर के ट्वीट से साफ है कि उन्होंने फिल्म के लीक होने के बारे में बात नहीं की है। उन्होंने केवल यह बताया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग अभी तक कहीं नहीं हुई है।

खबर है कि फिल्म के सीन लीक करने वाले के बारे में पता लगाना अभी बाकी है। कुछ महीने पहले फिल्म के एक अहम सीन की एक क्लिप लीक हुई थी। यह किसी अंदर के स्टाफ का काम था, उसे पकड़ लिया गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post