INJF का होली मिलन समारोह संपन्न, कवियों व लोकगायकों ने जमाई महफिल


कवरेजइण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट।

इलाहाबाद।  कल  देर शाम तक  चले  विराट होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन  में  11 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया  अवसर था भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई मेजा जिला इलाहाबाद के तत्वावधान में  होली मिलन समारोह । इस पुनीत अवसर पर पत्रकारों का सम्मान किया गया और विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ कवि सम्मेलन का संचालन जगदंबा प्रसाद शुक्ल ने किया अध्यक्षता आलोक त्रिपाठी ने की और मुख्य अतिथि श्री मुनेश्वर मिश्र जी रहे विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया तथा इलाहाबाद मंडल इकाई के अध्यक्ष कमल नारायण शुक्ल  प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर विजय यादव  चित्रकूट के आचार्य  ब्रज  राज् शास्त्री जी  प्रतापगढ़ के  बसंत कुमार श्रीवास्तव सहित इलाहाबाद के अनेक वरिष्ठ पत्रकार व कवि समारोह में शिरकत किए जिन्हें अंगवस्त्रम प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस विराट होली मिलन समारोह में इलाहाबाद की तहसील इकाई में जा के अध्यक्ष डॉक्टर हौसला प्रसाद पटेल करछना इकाई के अध्यक्ष मुनेश कुमार मिश्र की अगुवाई में संपन्न हुए इस सारस्वत आयोजन में अनेक कवि लेखक पत्रकार व बुद्धिजीवी उपस्थित रह।


 स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और क्षेत्रीय लोक कलाकारों ने भी होली गीत एवं अनेक लोकगीतों द्वारा पूरे आयोजन को गौरवान्वित किया।इस समारोह में कोरांव से दीपक त्रिपाठी,एवं बबलू सिंह हरियाली, प्रशांत प्रियदर्शी, करछना से पवनेश पवन, अवनीश शुक्ला, बालेंदु गौतम,शिवम् मिश्रा,बारा से ग्यानेन्द्र पाठक,आर के शर्मा, आदि काल सहयोग जहां विशेष सराहनीय रहा वहीं स्थानीय नागरिकों काम आयोजन में देर शाम तक बने रहना भी बहुत महत्वपूर्ण था।

Post a Comment

Previous Post Next Post