लडक़ी के साथ गैंगरेप, लाइव फेसबुक पर डाला वीडियों



न्यूयार्क। यूएस से बेहद दिल दहला देने वाली घटना आई है। एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए दुष्कर्मियों ने इसका फेसबुक लाइव के जरिए सीधा प्रसारण भी किया। घटना सामने आने के बाद पीडिता के परिवार वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। विदेशी खबरों के जरिए यह सूचना मिली। सनटाइम्स डॉट कॉम पर प्रसारित खबर में कहा गया है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीडिता और पीडिता के परिवार वालों को धमकियां मिलनी चालू हो गईं और उन्हें परेशान किया जाने लगा। इसके बाद अधिकारियों ने पीडिता और उसके परिवार वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।

खबर के मुताबिक पांच से छह लोगों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और इस दौरान दुष्कर्म की घटना को फेसबुक लाइव के जरिए प्रसारित करते रहे। सबसे भयावह बात तो यह है कि फेसबुक लाइव पर 40 व्यक्ति लडकी के साथ दुष्कर्म होता देखते रहे परन्तु किसी ने पुलिस को इत्तला नहीं की। पीडिता की मां ने जब शिकागो पुलिस में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। तब जाकर पुलिस के संज्ञान में यह वारदात आई। पीडिता की मां ने शिकायत में कहा कि उनकी बेटी बीते रविवार को पडोसी के घर गई हुई थी और तब से लौटी ही नहीं। महिला ने शिकागो पुलिस को फेसबुक लाइव के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिखाए।

पुलिस अगले दिन पीडिता की तलाश करने में कामियाब रही और उसके परिवार वालों के पास पहुंचाया। पीडिता की मां ने बताया कि दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिल रही हैं कि वे उनकी बेटी को उठा ले जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पडोस के बच्चे घटना को लेकर उनका मजाक उडा रहे हैं और पीडिता को देखने की गरज से उनके दरवाजे की घंटी बार-बार बजा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post