
नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची टेस्ट मैच मंगलवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट रैंकिंग में कुछ बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। रांची टेस्ट से पहले रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों नंबर-1 गेंदबाज थे और अब 'सर' जडेजा अकेले नंबर-1 की कुर्सी पर हैं, जबकि अश्विन नंबर-2 पर खिसक गए हैं। वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा डबल सेंचुरी जड़ने के बाद नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। स्मिथ ने रांची टेस्ट में नॉटआउट 178 रनों की पारी खेली थी। पुजारा रांची टेस्ट में डबल सेंचुरी की बदौलत करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। रांची टेस्ट में जडेजा ने नौ विकेट झटके थे। रांची टेस्ट के बाद जडेजा के 899 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं, जबकि आर अश्विन 862 रेटिंग प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आर अश्विन ने रांची टेस्ट में महज दो विकेट लिए थे। दोनों पारियों में उन्हें एक-एक विकेट मिला था। वहीं जडेजा ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। भारत की ओर से टॉप-20 टेस्ट गेंदबाजों में जडेजा और अश्विन ही शामिल हैं।
Tags:
sport