सीएम योगी ने बी चंद्रकला को DM पद से हटाया


उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। यादव जाति के अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब खबर है की मेरठ ज़िले की इमानदार डीएम बी चंद्रकला को डीएम पद से हटाकर केंद्र सरकार के पेयजल विभाग में उपसचिव बनाया गया है।

ग़ौरतलब है कि 7 जनवरी 2017 को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था, देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए मुसलमान ज़िम्मेदार हैं। उनके इस बयान पर कार्रवाई करते हुए बी चंद्रकला ने उनके खिलाफ कड़ी जांच के आदेश दे दिए थे। डीएम ये कार्रवाई बीजेपी को पसंद नहीं आई। और जैसे ही प्रदेश में योगी सरकार आयी तुरंत बी चंद्रकला का ट्रांसफर किया गया। बी चंद्रकला वर्तमान आईएएस अधिकारियों में महिला होने के बावजूद सबसे तेज तर्रार अधिकारियों की लिस्ट में शामिल होती है। आपको बतादे कि बी चंद्रकला की फेसबुक पर लोकप्रियता भी बहुत है। वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। वह कड़ी कार्रवाई और अपने तीखे तेवर के लिए जनि जाती है।

कयास ये लगाए जा रहे है कि डीएम बी चंद्रकला का ट्रांसफर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ कड़ी जांच के आदेश देने की वजह से हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post