CM योगी के बूचड़खाने बैन फैसले पर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान



ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद। मुगलियाके की पहचान लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यूपी में बंद हुए अवैध स्लॉटर हाउस की वजह से पूरे प्रदेश में मीट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस पर भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है।


मोहम्मद कैफ ने स्लॉटर हाउस बैन करने पर उत्तर प्रदेश के नये सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, 'टुंडे मिले या ना मिले, गुंडे ना मिले यूपी में गुंडों को नहीं देखने में खुशी होगी। सभी अवैध सामान को रोका जाना चाहिए। अच्छा कदम #UPshouldgoUP


बता दें कि उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद ही योगी आदित्यनाथ को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीटर के जरिए मुबारकबाद दी थी। उन्होंने नये मुख्यमंत्री को उनके आने वाले 5 साल के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।


कैफ ने ट्वीट कर कहा, 'सभी की अपनी सोच होती है, लेकिन किसी पर शक करने से बेहतर हम नई सरकार पर भरोसा दिखाए और भारत के विकास के लिए शुभकामनाएं दें।'
'मैं योगी आदित्यनाथ जी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देना चाहता हूँ, मैं आशा करता हूँ कि आप यूपी को विकास की ओर लेकर जायेंगे और यूपी के लिए एक बेहतरीन कल की तैयारी करेंगे'।

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फुलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2015 में कैफ स्‍वच्‍छ भारत अभियान का हिस्‍सा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया था। कैफ ने पिछले दिनों यूपी की जीत पर पीएम मोदी को भी बधाई दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post