लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर रोड स्थितकान्हा उपवन का दौरा करेंगे। इस दौरान यहां प्रतीक यादव और अपर्णा यादव भी मौजूद रहेंगे। सीएम की विजिट से पहले यहां आनन-फानन में दीवारों की पुताई की जा रही है। वहीं, मुख्य द्वार पर सजावट का काम शुरू हो गया है। वहीं, परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। कान्हा उपवन में आ रही गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वॉड की टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है।
Tags:
lucknow
