ब्यूरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया।
आपका जन्म आपके के भाग्य के कई पहलूओं को तय करता है। आपके जन्म के दिन से आपके स्वभाव भविष्य की घटनाओं का अप्रत्याशित अनुमान लगाया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही खास बातों बताने जा रहे हैं। इनमें आज सप्ताह के सातों दिनों के महत्व की चर्चा की जाएगी। आपका जन्म जिस दिन ( वार ) को भी हुआ होगा, उसका संबंध आपके भविष्य से होगा।
सातों दिन के ग्रह अलग- अलग हैं
सप्ताह के सातों दिनों के ग्रह कारक अलग होते हैं इनके आधार पर ही आपको कुछ खास बातों का अनुशरण करना चाहिए, जिसमें अपने ईष्ट देवता की पूजा और जीवनशैली शामिल होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खास दिन के ग्रह के कारक का आपके आने वाले कल पर खास प्रभाव होता है। ज्योतिष के अनुसार रविवार का ग्रह कारक सूर्य है, सोमवार का ग्रह कारक चंद्र है, मंगलवार का मंगल और बुधवार का बुध, गुरुवार का गुरु है, शुक्रवार का शुक्र व शानिवार का कारक ग्रह शानि है।
रविवार को पैदा हुए जातक-
इस दिन जन्म लेने वाले जातक के विषय में कहा जाता है कि इनकी आयु अधिक होती है, ऐसे लोगों को भाग्यशाली माना जाता है। साथ ही इस तरह के जातक हमेशा खुश रहने वाले व इन्हें मान सम्मान मिलता है।
सोमवार को पैदा हुए जातक –
इस तरह के जातक को हंसमुख और बुद्धीमान और बहादुर समझा जाता है साथ ही जातक मेहनती होते हैं व इस तरह के लोगों बहुत सी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो जाती है।
मंगलवार को पैदा हुए जातक –
इस तरह के जातक को त्वचा रोगों की समस्या रहती है इसलिए कई दफा ये तनाव ग्रस्त रहते हैं। पर ये रचनात्मक होते हैं व भविष्य में अच्छे नेता बनते हैं।
बुधवार को पैदा हुए जातक –
बुधवार को पैदा हुए जातक का दिमाग तेज का काम करता है, या ये कह सकते हैं कि इस तरह का व्यक्ति चेतन शील रहते हैं। इनमें बहुमुखी प्रतिभाएं भी विद्वमान होती है।
गुरुवार को पैदा हुए जातक-
इस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति असाधारण व्यक्तित्व के धनी होते हैं । हमेशाअपने आप को खुश रखते हैं। जीवन में आने वाली समस्यओं से डरते नहीं हैं। इनके विषय में यह मान जाता है कि ये अच्छे मित्र होते हैं।
शुक्रवार को पैदा हुए जातक –
ये समाज में सम्मान पाने वाले व अच्छे वक्ता रहते हैं। साथ ही ऐसे जातक कलाकर व कैरियर में हमेशा सफलता पाने वाले होते हैं।
शानिवार को पैदा हुए जातक –
इस तरह के जातक तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वाले होते है। साथ ही इन्हें हमेशा जोखिम से डर लगता है। इन्हें छोटी उम्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Tags:
dharm karm
